नागपुर : नववर्ष के अवसर पर विधायक तथा लता मंगेशकर हॉस्पिटल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष देशमुख के सौजन्य से 31 दिसंबर से 20 जनवरी तक लता मंगेशकर हॉस्पिटल, डिगडोह हिल्स, हिंगना रोड के सभी विभाग के जनरल वार्ड में एडमिट होने वाले मरीजों का ‘निःशुल्क उपचार और ऑपरेशन’ किया जाएगा. इसके अंतर्गत, सभी आयुवर्ग के मरीजों से बेड चार्ज, नर्सिंग चार्जेस, डॉक्टरों क्टरों द्वारा चेकअप का खर्च नहीं लगेगा. सभी प्रकार के ऑपरेशन, उपचार, ब्लड टेस्ट, एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, ईसीजी, 2-डी इको और सभी तरह के टेस्ट भी निःशुल्क किए जाएंगे. साथ ही एडमिट पेशंट को रोज 2 समय निःशुल्क भोजन भी मिलेगा. दवाई, इम्प्लांट, लेन्स, मेश, कॉन्ट्रास्ट, ऑपरेशन / जांच सामग्री, ब्लड बैंक, बहरेपन के टेस्ट और वीएसी मशीन, फिल्म, कॅथलॅब को इस सेवा में शामिल नहीं किया गया है. इस कालावधि में ओपीडी में आने वाले मरीजों को रजिस्ट्रेशन चार्ज भी फ्री रहेगा. सभी ओपीडी में सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक जांच होगी. जरूरतमंदों से योजना का लाभ लेने की अपील अधिष्ठाता, एनकेपी सालवे वैद्यकीय महाविद्यालय डॉ सजल मित्रा और उप-अधिष्ठाता डॉ. नितिन देवस्थले ने की है. अधिक जानकारी के लिए जितेंद्र मुले से संपर्क किया जा सकता है.