MPDA में अज्जू को ले जा रहे थे जेल
नागपुर : एमपीडीए के आरोपी को पुलिस की टीम जेल ले जा रही थी. वाहन सिग्नल पर रुकते ही आरोपी ने पुलिस जवान का हाथ झटक दिया और गाड़ी से फरार हो गया. पीछा करने पर वह ट्रैफिक का फायदा उठाकर भाग निकला. आरोपी के खिलाफ धंतोली थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम इंदोरा, जरीपटका निवासी अजय उर्फ अज्जू राजेश बोरकर (26) बताया गया. अज्जू के खिलाफ एमपीडीए लगाया गया था. सोमवार को पुलिस की टीम उसे सेंट्रल जेल ले जा रही थी. इस बीच राहटे कॉलोनी का सिग्नल रेड होने के कारण चालक ने चौक पर वाहन रोका. इस बीच अज्जू ने पुलिस को धक्का दिया तो जवान की पकड़ ढीली पड़ गई. आरोपी रस्सी के साथ ही वाहन का दरवाजा खोलकर बाहर कूद गया और भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया.