नागपुर : नई वर्ष की भेंट के रूप में महावितरण ने गो-ग्रीन सेवा का ऑप्शन चुनने के बाद तत्काल बिजली बिल में एकमुश्त 120 रुपये की छूट की घोषणा की है. महावितरण की ‘कागज बचाओ-पर्यावरण बचाओ’ की संकल्पनानुसार इसके पूर्व गो-ग्रीन ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों को हर महीने बिल में 10 रुपये की छूट दी जाती थी लेकिन अब पहले ही बिल में पूरे वर्षभर की 120 रुपये छूट देने का निर्णय लिया गया है. इस ऑप्शन को चुनने वाले ग्राहकों को छपा हुआ बिल भेजने की बजाय ई-मेल द्वारा बिल भेजा जाता है. राज्यभर में 3 करोड़ लघुदाब ग्राहकों में अब तक केवल 4.62 लाख ग्राहकों ने ही यह ऑप्शन चुना है. उक्त पर्याय चुनने के लिए महावितरण की ओर से गो-ग्रीन सेवा का ऑप्शन चुनने के लिए पंजीकृत ग्राहकों को एसएमएस भेजा जाएगा. गो ग्रीन सुविधा का लाभ लेने के लिए महावितरण की वेबसाइट www.ma- hadiscom.in की भी मदद ली जा सकती है.