लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. बर्क की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब नए वर्ष में सुनवाई होगी. कोर्ट ने 2 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है. कोर्ट नंबर 42 में जस्टिस महेश चंद्र त्रिपाठी और जस्टिस प्रशांत कुमार की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी. बर्क ने संभल हिंसा मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन, अब सर्दियों की छुट्टियों से पहले उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाएगी. मामले में हाईकोर्ट में इसी वर्ष सुनवाई नहीं हो पाने की वजह से बर्क पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराता रहेगा. हाईकोर्ट से अभी कोई आदेश पारित नहीं होने से पुलिस सांसद बर्क को गिरफ्तार कर सकती है. संभल हिंसा में सांसद बर्क के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है. बर्क ने याचिका दाखिल कर एफआईआर को रद्द किए जाने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही अदालत का अंतिम फैसला आने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग की है. बर्क की याचिका में कहा गया है कि 24 नवंबर को संभल हिंसा के दिन वह उत्तर प्रदेश में ही नहीं थे.