क्राईमताजा खबरमहाराष्ट्र

रैली से 26.33 लाख के गहने चोरी

नागपुर : मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेन्द्र फडणवीस रविवार को पहली बार शहर पहुंचे. उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने भव्य रैली का आयोजन किया था. एयरपोर्ट से लक्ष्मीनगर चौक तक जुलूस के दौरान लुटेरों के एक गिरोह ने 33 लोगों के 26,33,190 रुपये के गहने चोरी कर लिए. इस मामले में बजाजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी फरार है. 7 आरोपियों को कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पकड़े गए आरोपियों में गोरख मासालकर, बालू मासालकर, आदित्य बोरकर, आकाश डुकरे, अमोल गीते, अमोल पवार, सचिन पवार सभी अहमदनगर निवासी, बीड़ निवासी अमोल उमप, जालना निवासी शरद जाधव, यवतमाल निवासी नदीम बेग, कामठी निवासी सुमित रंगारी का समावेश बताया गया. फरार आरोपी जबलपुर निवासी आयुष पांडे की तलाश जारी है. पुलिस आरोपियों के पास से केवल 2 मोबाइल फोन ही बरामद किए हैं. चोरी के अन्य माल की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button