बरेली : कैंट थाना क्षेत्र में एसओजी टीम ने रविवार को बुखारा रोड 5 के पास नाले से एक मानव सिर का कंकाल बरामद कर लिया. आरोपी की निशानदेही न पर यह खोपड़ी बरामद हुई है. इसे लेखपाल के सिर का ही कंकाल बताया जा रहा है. 5 हत्या की वजह को लेकर अधिकारी 1 आरोपी नेता से पूछताछ कर रहे हैं. आरोपी फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर का 1 रहने वाला है. करीब पंद्रह दिन से लापता नेफरीदपुर के लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या कर दी गई थी.