bhandara :- आज दिनांक 04.दिसंबर 2024 को सुबह भंडारा जिले के कुछ हिस्सों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किये जाने की जानकारी मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तेलंगाना राज्य का मुलुगु भूकंप का केंद्र है। आज सुबह 07.27 मिनिट पर मामूली सौम्य झटके महसुस किये गए इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5. 3 दर्ज की गई नागरिकों से अपील की है कि अगर ऐसे झटके दोबारा महसूस हों तो वे सतर्क रहें और बिना घबराए इमारत के बाहर सुरक्षित स्थान पर शरण लें।