ताजा खबरदेश- दुनियामहाराष्ट्रराजनीति
केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश
दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार की रात पदयात्रा के दौरान जानलेवा हमला किया गया. यात्रा में शामिल ‘आप’ के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश करने के इरादे से हमलावर ने उन पर स्प्रिट फेंका. दूसरे हाथ में माचिस लिए अशोक कुमार झा नामक युवक इससे पहले कि कुछ और कर पाता सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया. भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी दावा किया कि हमलावर भाजपा से जुड़ा हुआ है. दूसरी तरफ, पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति के आयोजित कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल पर पानी फेंका गया, जबकि भाजपा ने इस आरोप का पुरजोर खंडन किया कि आरोपी भाजपा कार्यकर्ता था.