पीएम किसान सम्मान निधि के करोड़ों लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर हो गए है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी लगातार तीसरी बार पद संभालने के बाद पहली बार आज 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों को 17वीं किश्त ट्रांसफर कर दी है। पीएम मोदी ने देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के 20,000 करोड़ रुपये से अधिक जारी किये है। पीएम किसान योजना के तहत साल में तीन बार 2,000 रुपये ट्रांसफर किये जाते हैं। इससे पहले फरवरी में किसानों को 16वीं किश्त के तौर पर 2000 रुपये मिले थे।