मुंबई: महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी के कद्दावर नेता देवेन्द्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने महाराष्ट्र में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी आलाकमान से आग्रह किया है कि उन्हें महायुति सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वे पूरी ताकत से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट सकें. लोस चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए बुधवार को मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रमुख नेताओं की बैठक हुई जिसके बाद फडणवीस मीडिया से बात कर रहे थे. डिप्टी सीएम ने माना कि जिस तरह से विपक्ष ने देश के संविधान को बदलने का नैरेटिव सेट किया, उसे बीजेपी ठीक से काउंटर नहीं कर सकी. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं हारने वाला आदमी नहीं हूं. हम पूरी पार्टी के साथ मिलकर विस चुनाव के लिए नई रणनीति तैयार करेंगे और राज्य की सत्ता पर फिर से काबिज होंगे. बीजेपी ने महायुति की तरफ से राज्य की 48 में से 45 सीटों को जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन पूरी महायुति (बीजेपी, शिंदे की शिवसेना व अजीत पवार की राकां) मिल कर सिर्फ 17 सीटें जीतने में कामयाब रही. 2019 में बीजेपी के 23 सांसद थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र में 28 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें सिर्फ 9 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे.