मुंबई- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (ACP) के मुखिया व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की तबीयत बिगड़ गई है. इस वजह से सोमवार के उनके सभी पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. फिलहाल वे बारामती के अपने आवास पर आराम कर रहे हैं. उनकी तबीयत स्थिर है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इसकी पुष्टि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेश तपासे ने की. लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव का रविवार को प्रचार का आखिरी दिन था. तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा. पुत्री व पार्टी उम्मीदवार सुप्रिया सुले के प्रचार के लिए शरद पवार रविवार को बारामती में थे. भीषण गर्मी के कारण हर कोई परेशान है. चुनावी सभा को संबोधित करते समय शरद पवार का गला बैठा हुआ था. शाम तक उनकी तबीयत और बिगड़ गई. सोमवार को उन्हें बीड़ जिले के एक कार्यक्रम में शामिल होना था. शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के कारण सोमवार के उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. इससे पहले पिछले साल 12 नवंबर को बारामती में ही उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी.