नालासोपारा : नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नालासोपारा विस के विधायक राजन नाइक ने नालासोपारा में आरक्षित जमीनों पर अवैध निर्माण कर बने 41 भवनों के मुद्दे को उठाया. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि वसई विरार मनपा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अनधिकृत निर्माण के कारण नागरिकों को आर्थिक रूप से धोखा दिया गया है. वहां के नागरिक बनियादी सविधाओं से वंचित हैं केंद्र व राज्य सरकार से करोड़ों रुपये की धनराशि मिलने के बाद भी नागरिकों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. विधायक राजन नाइक ने महामहिम से आग्रह करते हुए आरक्षण को अन्य सरकारी स्थान पर स्थानांतरित कर गरीबों को बेघर होने से बचाने की मांग की है.