मोटर सायकिल चोर गिरोह गिरफ्तार, 8 बाईक बरामद
बालाघाट : बालाघाट के कटंगी पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी गैंग को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें एक नाबालिग सहित 3 आरोपी हैं। मोटर सायकिल चोर गैंग का सरगना राकेश हरिनखेड़े एक पैर से विकलांग हैं। पुलिस ने अब तक 8 मोटर सायकिल बरामद की हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस डाबर ने बताया कि कटंगी थाना में अधीक्षक विजय मोटर सायकिल चोरी की 3 शिकायत थी। जिसे लेकर जांच की गई व सीसीटीव्ही खंगाले गये तो जिला सिवनी के ग्राम तिघरा मोटर सायकिल चोरी गैंग को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें एक नाबालिग सहित 3 आरोपी हैं। मोटर सायकिल चोर गैंग का सरगना राकेश हरिनखेड़े एक पैर से विकलांग हैं। पुलिस ने अब तक 8 मोटर सायकिल बरामद की हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस डाबर ने बताया कि कटंगी थाना में अधीक्षक विजय मोटर सायकिल चोरी की 3 शिकायत थी। जिसे लेकर जांच की गई व थाना अरी के रहने वाले राकेश पिता यशवंत हरिनखेड़े उम्र 26 वर्ष का नाम सामने आया। जो एक पैर से दिव्यांग हैं। वह बस या अन्य साधन से रिहायसी क्षेत्र में पहुंचकर रैकी करता था और मास्टर चॉबी से मोटर सायकिल की चोरी करते थे। जिसमें उसका सहयोग अक्षय उर्फ पालेंद्र पिता कुंवर सिंह पारधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम शुक्ला थाना अरी व एक नाबालिग सहयोग करते थे। इन आरोपियों के खिलाफ छग के राजंनादगांव में भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 8 मोटर सायकिल बरामद की हैं। विवेचना जारी हैं। बताया गया कि मुख्य आरोपी राकेश हरिनखेड़े वाहनों की चोरी करने के पहले उनकी रैकी करने के लिये पहुंचता था। जहां पर रिहायशी या भीड़ वाले स्थान पर मोटर सायकिल को वह मास्टर चॉबी से चोरी कर फरार हो जाते थे। सीसीटीव्ही सहित मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके कब्जे से आठ मोटर सायकिल को बरामद किया गया हैं। आरोपियो से पूछताछ हो रही हैं। फिलहाल में आठ ही मोटर सायकिल चोरी होने का खुलासा हुआ हैं। आरोपियों की संख्या भी एक अपचारी सहित तीन ही बतायी गई हैं।