BHANDARA :- गौमांस की बिक्री कर रहे आरोपी को पकड़कर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला साकोली पुलिस थाने के तहत ग्राम जांभड़ी में सामने आया। पुलिस ने जांभड़ी के भीवसन टोला ग्राम निवासी सुरेश आत्माराम मेश्राम (65) पर मामला दर्ज किया है। आरोपी सुरेश मेश्राम यह अपने जांभड़ी स्थित घर के टीन के शेड में मांस की कटाई कर बिकी कर रहा था। उसके पास से पुलिस ने लगभग चार हजार रुपए कीमत का 20 किलो मांस जब्त किया। साथ ही मांस काटने के लिए रखी गई सामग्री भी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार प्रमोद बागे कर रहे हैं।