नागपुर, अजनी थानांतर्गत विश्वकर्मानगर परिसर में स्थित शराब
भट्टी के सामने शनिवार की रात हुई विशाल बलवंतराव बंसोड (32) की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 नाबालिग भी पुलिस की हिरासत में हैं. मजाक-मजाक में हत्या की वारदात होने की बात सामने आयी है. पकड़े गए आरोपियों में सावित्रीबाई फुलेनगर निवासी विरजी बालाजी कवेटिया (40), दिनेश शिवप्रसाद राही (30), जयराम धारसिंग कवेटिया (18) और सूरज दीपक कावेटिया (24) का समावेश है.
चेहरे पर नकाब लगाकर जबरन ले जाने लगे घर, हो गई लड़ाई
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात विशाल अपने दोस्तों के साथ राजकमल चौक के समीप स्थित भट्टी में शराब पीने गया था. आरोपी दिनेश राही को शराब की लत है. वह भी भट्टी में अपने साथी के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान विरजी को राही की बहन ने फोन किया. वह अधिक शराब का सेवन न कर पाए, इसीलिए जल्दी घर पहुंचाने को कहा. विरजी ने सूरज के साथ मिलकर उसके साथ मजाक का प्लान बनाया. दोनों ने अपना चेहरा नकाब से ढक लिया. शराब की भट्टी में पहुंचे और जबरन राही
को धमकाते हुए घर ले जाने लगे. पास खड़े विशाल को लगा कि राही को जबरन मारपीट कर ले जाया जा रहा है. उसने विरजी का विरोध किया. विरजी ने बताया कि राही उसका दोस्त है और वो केवल मजाक कर रहे हैं. इसके बाद भी उनकी बहस हो गई और विवाद हो गया. विशाल और उसके दोस्तों ने विरजी को मारना शुरू कर दिया. इसी दौरान राही भागकर विरजी के घर पहुंचा और विवाद की जानकारी दी. विरजी के नाबालिग बेटे भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने मिलकर विशाल को पीटना शुरू कर दिया. विशाल के साथी वहां से भाग निकले. आरोपियों ने पत्थर और गहू से वार कर विशाल को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया. अदालत ने चारों को 27 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए.



