अमरावती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्रप्रदेश के पुट्टपर्थी में सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि श्री सत्य साई बाबा का यह जन्म शताब्दी वर्ष हमारी पीढ़ी के लिए सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक दिव्य वरदान है. आज भले ही वे हमारे बीच दैहिक स्वरूप में नहीं हैं, लेकिन उनकी शिक्षा, उनका प्रेम, उनकी सेवा भावना आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रही है. उनकी शिक्षा का प्रभाव लोगों के बीच दिखता है. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 100 रुपये का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया. इससे पहले मोदी सत्य साई बाबा के मंदिर और समाधि पर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-पाठ किया. जन्म शताब्दी इवेंट में सीएम
चंद्राबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे. इस दौरान ऐश्वर्या ने पीएम मोदी के पैर छुए. पीएम मोदी ने कहा कि श्री सत्य साई बाबा का संदेश केवल पुस्तकों, प्रवचनों और आश्रमों की सीमाओं में नहीं रहा है. आज भारत के शहरों से लेकर छोटे गांवों तक, स्कूलों से लेकर आदिवासी बस्तियों तक, संस्कृति, शिक्षा और चिकित्सा सेवा का एक अद्भुत प्रवाह दिखाई देता है. बाबा के करोड़ों अनुयायी बिना किसी स्वार्थ के इस काम में लगे हैं. मानवसेवा ही माधव सेवा है, ये बाबा के अनुयायियों के सबसे बड़ा आदर्श है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्य साई बाबा का जीवन वसुधैव कुटुम्बकम का जीवंत स्वरूप था.



