मुंबई. शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) पार्टी के सांसद अनिल देसाई ने अहिल्या नगर जिले की राहाता नगर परिषद चुनाव में चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर मनमानी और गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. देसाई ने दावा किया कि नामांकन आवेदन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने अचानक नियम बदलकर, चुनाव प्रक्रिया में भारी धांधली की है. शिवसेना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद अनिल देसाई ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर थी. सभी उम्मीदवारों ने नियमानुसार दोपहर तीन बजे तक अपने आवेदन जमा कर दिए थे. अगले दिन, 18 नवंबर को आवेदनों की छानबीन शुरू हुई. छानबीन के दौरान दोपहर में राज्य चुनाव आयोग ने एक नया परिपत्र (सर्कुलर) जारी किया



