भंडारा : बिना लाइसेंस के अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई पालांदूर पुलिस ने की और 5 लाख 6 हजार रुपये का माल जब्त किया. कार्रवाई हुई के नाम चालक गुरढा निवासी उमेश अशोक गभने व मालक शिवणी मोगरा निवासी लोकेश नामदेव हारगुडे है. हवालदार दिलीप भोयर अपने दस्ते के साथ पालांदूर पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर गश्त कर रहे थे, बिना क्रमांक का ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन भूगांव से मुरमाडी सड़क के सोनमाला / फाटा के पास कर रहा था, तभी ट्रैक्टर पकड़कर चालक/ मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक नखाते द्वारा की जा रही है.