नागपुर, सिटी के भांडेवाड़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ अचानक एक इमारत की दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में घुस गया. घरवालों को जैसे ही पता चला कि कमरे में तेंदुआ है तो दहशत फैल गई. लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. देखते ही देखते इमारत के बाहर भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की टीम ने 2.55 घंटे की जद्दोजहद के बाद उसे पकड़ा.
उठ रहे कई सवाल
राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर में इस प्रकार शहर के बीचों-बीच तेंदुए के आने से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. सुबह के वक्त घर में हलचल महसूस होने पर मकान मालिक के बेटे ने जैसे ही कमरे में झांका, उसकी नजर तेंदुए की पूंछ पर पड़ी. घरवाले घबरा गए और दूसरे कमरे की ओर भागे और मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत पहुंची.
घर के एक कोने में छिपा हुआ था
08.30
10.20
01.15
02.55
बजे सुबह पब्लिक ने पहले देखा
बजे फॉरेस्ट को मिली सूचना
बजे दोपहर रेस्क्यू किया
घंटे तक चली कड़ी मशक्कत
वन विभाग की रेस्क्यू यूनिट ने मोर्चा संभाला. टीम ने पूरे फ्लैट को घेर लिया और तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए विशेष उपकरणों और नेट का इस्तेमाल किया. तेंदुआ घर के एक कोने में छिपा हुआ था, जिसके कारण रेस्क्यू टीम बेहद सतर्कता से आगे बढ़ी, ताकि किसी भी व्यक्ति या जानवर को नुकसान न हो. यह खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.



