AWAZ BHANDARA
JUNE 29, 2024, 3:32 PM
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।’
हिना खान ने आगे फैंस से प्राइवेसी की मांग की है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं इस दौरान आपसे थोड़ी इज्जत और प्राइवेसी चाहती हूं। मैं आपके प्यार और दुआ की सराहना करती हूं। मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ पॉजिटिव रहूंगी।ऊपरवाले की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।’हिना की इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे, गौहर खान, आमिर अली और अदा खान समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। अंकिता ने कमेंट कर लिखा, ‘हिना आप स्ट्रॉन्ग हैं। आपको बहुत सारा प्यार भेज रही हूं। गॉड ब्लेस यू