भंडारा, तुमसर तहसील स्थित सीतासावंगी में स्थित कैनरा बैंक, चिखला शाखा में सोमवार की आधी रात को हुई बड़ी चोरी का खुलासा मंगलवार को हुआ. बैंक के फौलादी लॉकर को तोड़कर 1 करोड़ 58 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली गई, जिससे पूरे चिखला मॉयल प्रशासकीय परिसर में हड़कंप मच गया. घटना उजागर होने के बाद शाखा प्रबंधक लखमापुर बोरी निवासी गणेश भाऊजी सातपुते ने गोबरवाही पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया.
24 घंटे में खुलासा : मामला दर्ज होते ही भंडारा
स्थानीय अपराध शाखा ने न्यायवैद्यक टीम की मदद से महज कुछ ही घंटों में मामले का पर्दाफाश कर दिया. मुख्य आरोपी नागपुर निवासी मयूर नेपाले (35) को नागपुर से गिरफ्तार किया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी बैंक का ही सहायक प्रबंधक है. पुलिस ने बताया कि चोरी की गई पूरी राशि बरामद कर ली गई है. देर रात तक जांच जारी रहने के कारण पुलिस द्वारा नहीं है.
अधिकारिया में सामने आया कि मयूर नेपाले को ऑनलाइन जुआ, गेमिंग, मनी लॉर्नडंग का गहरा शौक था. इसी आदत को पूरा करने के लिए उसने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी का फायदा उठाते हुए लॉकर तोड़कर खुद ही डाका डाला. सबूत मिटाने के लिए उसने सीसीटीवी सिस्टम और डीवीआर भी चुरा लिया.
पिता की आजीवन बचत भी उड़ाई: आरोपी के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई से 80 लाख रुपये की एफडी
हवाला कांड की याद -दूसरा बड़ा बैंक डाका
तुमसर तहसील में बैंक पर डाका डालने की यह दूसरी बड़ी घटना है. 4 फरवरी को तुमसर स्थित एक्सिस बैंक में 5 करोड़ रुपये के हवाला कांड का मामला सामने आया था, जिसमें मुख्य आरोपी बैंक का ही सहायक प्रबंधक था. इसी कारण कैनरा बैंक के इस मामले में भी आरोपी के अकेले होने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन स्वयं गोबरवाही में पहुंचकर जांच कर रहे हैं.



