पटना, . भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव बिहार की छपरा सीट से चुनाव हार गए हैं. जेडीयू की प्रत्याशी छोटी कुमारी ने उन्हें पटखनी दे दी. अब इस हार के बाद खेसारी लाल यादव कैमरे के सामने आए और जनता के नाम संदेश दिया. खेसारी लाल यादव ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव इमोशनल दिखे लेकिन उन्होंने खुद को कैमरे के सामने संभाला और आंसू छिपा लिए. उन्होंने कहा कि जीत-हार अपनी जगह पर है. हम लोग जिंदगी में इतना हार चुके हैं कि आपको क्या बताएं. हम हार-हारकर ही ही यहां खड़े हैं. मुझे आप लोगों ने एक बेटे की तरह दुलार किया. मैं नेता नहीं बनना चाहता, हमेशा से आप लोगों के बीच मैं एक बेटे की तरह रहना चाहता हूं. आगे भी रहूंगा. मेरी पूरी टीम और जो भी लोग मुझसे जुड़े, मेरे चुनाव में मेहनत की, उन लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. आप लोगों के लिए मेरे दिल और जुबान हमेशा सम्मान था और आगे भी रहेगा. खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि चुनाव में हार हुई लेकिन कोई बात नहीं. मैं तो इस बात से प्रसन्न हूं कि इस दौरान मुझे अपनी वो पुरानी जिंदगी याद आई. में उसको बहुत पीछे छोड़ आया था. वो गलियां और वो समस्याएं, उन सबको मैंने बहुत झेला था.
हार के बाद बदले खेसारी यादव के सुर



