पवनी, . पवनी नगर परिषद
चुनाव के लिए भाजपा ने भव्य रैली निकालकर अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराया. नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने भावना भाजीपाले को उम्मीदवार बनाया है. उनके साथ मैदान में उतरे 20 पार्षद उम्मीदवारों को भी जनसमर्थन दिलाने का आवाहन भाजपा नेताओं ने मंच से किया.
विकास का रोडमैप बनाएं:
फुके
विधान परिषद सदस्य परिणय फुके ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि पवनी नगर परिषद में भाजपा को बहुमत मिलता है, तो शहर के लिए एक व्यापक विकास रोडमैप तैयार किया जाएगा और पवनी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा. सभा में नगराध्यक्ष
उम्मीदवार भावना भाजीपाले, सहकार नेता विलास काटेखाये, चुनाव संयोजक मोहन सुरकर, भाजपा जिला अध्यक्ष आशु गोंडाने, मयूर बिसेन, राजेंद्र फुलबांधे, तिलक वैद्य, संदीप नंदरधने, शानू बेग, प्रकाश कुर्जेकर, धनराज जिभकाटे, यादव मेंगरे, दत्तू मुनरतिवार, शेखर करंभे, रोशन भाजीपाले, सुरेश अवसरे, रोहित नागपुरे, कंचन खडगी, सोनू देवीवार, कविता
कुलमते सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभा का मार्गदर्शन विलास काटेखाये और मोहन सुरकर ने किया. लोकमंगल संस्था के पास से शुरू होकर गांधी चौक, अंबेडकर चौक और नेताजी चौक से होती हुई नगर परिषद क्षेत्र तक एक विशाल जनसभा आयोजित की गई. हजारों नागरिक भाजपा के झंडे लहराते, नारे लगाते हुए मार्च में शामिल हुए.



