दिल्ली, एजेंसियां. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर दुबई में एक वाणिज्यिक टावर का नाम उनके नाम पर रखे जाने पर आभार व्यक्त किया. वाणिज्यिक टावर को ‘शाहरुख्ज’ कहा जाएगा और 2029 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके प्रवेश द्वार पर अभिनेता की एक प्रतिमा भी स्थापित होगी. शाहरुख ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उनका नाम ‘शहर के परिदृश्य का अभिन्न अंग’ बन गया है. उन्होंने लिखा, ‘दुबई में एक ‘लैंडमार्क’ का मेरे नाम पर होना और हमेशा के लिए शहर के परिदृश्य का एक अभिन्न अंग बन जाना, यह मेरे लिए विनम्र और बेहद भावुक करने वाला है. दुबई हमेशा से मेरे लिए एक खास जगह रही है एक ऐसा शहर जो सपनों, महत्वाकांक्षाओं और संभावनाओं का जश्न मनाता है.’ शाहरुख जल्द ही सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. अभिनेता ने सिद्धार्थ के साथ इससे पहले 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में काम किया था, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.



