पटना . बिहार में महागठबंधन की करारी हार का असर अब इस गठबंधन की पार्टियों पर साफ तौर पर दिखने लगा है. इस हार के साथ ही लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर का कलह भी अब और तेजी से बाहर आने लगा है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 24 घंटे भी नहीं बीते कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार दोनों छोड़ने का ऐलान कर दिया. रोहिणी ने ही अपने पिता लालू यादव को किडनी दी थी. श्एक्सश् पर एक पोस्ट में रोहिणी ने यह ऐलान किया. उन्होंने अपनी इस पोस्ट में संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है कि संजय यादव और रमीज ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है. मैं सारे आरोप अपने ऊपर लेती हूं.



