मुंबई, लंबे समय से महाराष्ट्र कांग्रेस के समर्पित नेता के रूप में काम करने वाले सचिन सावंत को डबल प्रमोशन मिला है. उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त करने के अलावा तेलंगाना में बनाया गया है. सावंत ने इसके लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल व तेलंगाना में एआईसीसी की इंचार्ज मीनाक्षी नटराजन का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं तेलंगाना में पार्टी को मजबूत करने लिए पूरी लगन से काम करने का संकल्प लेता हूं. सावंत महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रखर प्रवक्ता भी हैं. वर्तमान में तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है.
राष्ट्रीय सचिव के साथ कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी तेलंगाना का प्रभार



