अजीत ने 15 सीट लड़ाईं 13 की हुई जमानत जब्त
मुंबई, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने अपनी पार्टी राकां को राष्ट्रीय दल का दर्जा दिलाने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक सभी 15 उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं. वहीं 13 उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने की खबर है. अजीत, महाराष्ट्र में सताधारी बीजेपी के साथ महायुति सरकार में शामिल हैं लेकिन बिहार में वे अपने दम पर चुनाव लड़ रहे थे. इसी पृष्ठभूमि में अजीत ने अपने उम्मीदवार उतारकर
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस पाने की रणनीति बनाई थी, लेकिन यह प्रयास पूरी तरह विफल रहा है. पार्टी विभाजन से पहले, शरद पवार के नेतृत्व में राकां झारखंड, गोवा, गुजरात, केरल समेत कई राज्यों राकां बेहतर हालत में थी. बिहार में तारिक अनवर जैसे नेता भी पवार के साथ थे. हालांकि पार्टी में विभाजन के बाद राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन गया है. अजीत के कई उम्मीदवार 500 वोटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. चुनाव नियमों के अनुसार, अगर किसी उम्मीदवार को किसी निर्वाचन क्षेत्र में कुल वैध मतों का छठा हिस्सा भी नहीं मिलता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है.



