फिलहाल धीमी चल रही इच्छुकों की रफ्तार
साकोली, स्थानीय साकोली नगर परिषद चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन, बुधवार 12 नवंबर को किसी भी नए उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए. चुनाव की रफ्तार फिलहाल धीमी नजर आ रही है और अधिकांश राजनीतिक दल और संभावित उम्मीदवार अभी तक सक्रिय नहीं हुए हैं. इससे पहले 11 नवंबर, मंगलवार को कांग्रेस की ओर से नगराध्यक्ष पद के लिए सुचिता संजय आगाशे ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया था. यह अब तक चुनाव में दर्ज
एकमात्र नामांकन है. सुचिता आगाशे की यह पहल कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि उनके नामांकन ने ही चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत की. वर्तमान में अन्य प्रमुख दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर से कोई भी औपचारिक घोषणा या नामांकन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिनों में ही अधिकांश दल मैदान में उतर सकते हैं. नगर परिषद चुनाव को लेकर
प्रशासनिक तैयारियां भी जारी हैं. निर्वाचन अधिकारी ने सभी संभावित उम्मीदवारों और दलों को आवश्यक दस्तावेज और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और उसके बाद ही प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या सामने आएगी. स्थानीय जनता भी चुनाव में बढ़ती भागीदारी की उम्मीद कर रही है. तीसरे दिन शून्य नामांकन की स्थिति ने एक प्रकार का सस्पेंस बना दिया है कि कौन-कौन मैदान में उतरेंगे और नगराध्यक्ष पद के लिए मुकाबला किसके बीच होगा. अंततः, फिलहाल केवल सुचिता आगाशे ही साकोली नगर परिषद चुनाव में नामांकन करने वाली एकमात्र उम्मीदवार हैं.


