गोरखपुर. एक्ट्रेस से साध्वी और फिर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी यानी यमई ममता नंद गिरी अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. मुंबई ब्लास्ट्स के मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर उन्होंने शॉकिंग बयान दिया. उन्होंने दाऊद को क्लीनचिट देते हुए कहा कि वो न तो आतंकवादी है और न ही मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल है. ममता कुलकर्णी के इस बयान के बाद हल्ला मचा तो अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है. विवादों में घिरते ही उन्होंने तुरंत बयान पर सफाई दी और अपने कथित ‘पति’ विक्की गोस्वामी का नाम ले बैठीं.



 
                                
		 
		 
		 
		
