शमशेर ख़ान की ख़ास ख़बर
B.S. Crime India News
बाली भाई वार्ड में लंबे समय से सक्रिय रहकर लोगों के बीच भरोसेमंद चेहरा बने हैं
भंडारा शहर में नगर परिषद चुनाव को लेकर चर्चाएँ ज़ोरों पर हैं। इसी बीच प्रभाग क्रमांक 13 से बाली भाई का नाम संभावित उम्मीदवारों में तेजी से उभरकर सामने आ रहा है।
बाली भाई लंबे समय से वार्ड में सक्रिय रहते हुए जनसेवा को प्राथमिकता देते आए हैं। सड़क, नाली, सफाई व्यवस्था, हॉस्पिटल संबंधी मुद्दे, नगर परिषद व तहसील कार्यालय में आने वाली जन समस्याएँ — इन सभी को लेकर बाली भाई लगातार मैदान में रहकर समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं।
वे जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुँचाने के साथ-साथ व्यवहारिक स्तर पर समाधान कराने में भी आगे रहते हैं। इसी कारण वार्ड में उनकी पकड़ मज़बूत है और वे नागरिकों के बीच भरोसेमंद चेहरा बन चुके हैं।
प्रभाग क्रमांक 13 में बाली भाई के नाम को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है। क्षेत्र के नागरिकों का मानना है कि वे स्थानीय मुद्दों पर काम करने वाले सक्रिय और प्रभावी उम्मीदवार साबित हो सकते हैं।
प्रभाग क्रमांक 13 में बाली भाई का नाम चुनावी चर्चा में तेजी से उभर रहा है
• बाली भाई वार्ड में लंबे समय से सक्रिय रहकर लोगों के बीच भरोसेमंद चेहरा बने हैं
• उन्होंने सड़क, नाली, सफाई, हॉस्पिटल जैसी स्थानीय समस्याओं पर लगातार काम किया है
• नागरिकों की समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुँचाकर समाधान करवाने में अग्रणी भूमिका
• वार्ड के विकास व स्वच्छता के लिए उनकी पहल को लोगों ने सराहा है
• क्षेत्र में बाली भाई को लेकर समर्थन और चर्चा दोनों तेज़ी से बढ़ रहे हैं
• कई नागरिक उन्हें एक मजबूत और ज़मीनी उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं