कफ सिरप से मौतों के बाद जागी सरकार
दिल्ली
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुमोदन के बिना कोई भी ब्रांड अपने उत्पाद पर ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट्स (ओआरएस) का लेबल नहीं लगा सकता. यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) के अनुसार ओआरएस नमक और चीनी का मिश्रण है. इसे स्वच्छ पानी में घोलकर गंभीर दस्त, हीट स्ट्रोक या किसी भी अन्य बीमारी
OBAL
MUS
से होने वाले डिहाइड्रेशन के इलाज में प्रयोग किया जाता है. यह बचपन में दस्त का अत्यंत प्रभावी उपचार है. सामान्यतः ओआएस का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए. गलत तरीके से उपयोग करने पर यह नमक विषाक्तता (सॉल्ट टॉक्सिसिटी) का कारण बन सकता है.
