तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणे के केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहे जाने वाले बयान की तीखी आलोचना की है. विजयन ने कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा मंत्री राणे का केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहना भड़काऊ और निंदनीय है. यह केरल के प्रति संघ परिवार के दृष्टिकोण को दर्शाता है. संघ परिवार महसूस करता है कि वे घृणा और विभाजनकारी अभियानों के माध्यम से उन क्षेत्रों को अलग-थलग कर सकते हैं. राणे का बयान इस रणनीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है.