मनसे के दीपोत्सव में मौजूद रहेंगे उद्धव ठाकरे
मुंबई =पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे व उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के बीच अपने पुराने रिश्ते फिर से परवान चढ़ने लगे हैं. मंगलवार को जहां दोनों भाई राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी से मिलने से पहले एक गाडी में साथ नज़र आएं, वहीं इस बार दिवाली पर भी ठाकरे ब्रदर्स बड़ा धमाका करेंगे. मनसे की ओर से हर साल मुंबई के शिवाजी पार्क
मैदान में दीपोत्सव मनाया जाता है, इस साल का समारोह खास होगा. क्योंकि उद्धव ठाकरे इसका उद्घाटन करेंगे. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि ठाकरे बंधु दिवाली पर ही कोई राजनीतिक धमाका करेंगे. अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर शिवसेना और मनसे एक साथ आएंगे. स्कूलों में मराठा को तीसरी भाषा बनाने के मुद्दे पर साथ आने से ठाकरे बंधुओं के बीच दूरियां कम हुई हैं और 2 महीनों में यह नज़दीकियां काफी बढ़ी है. एक ओर जहां उद्धव खुद राज ठाकरे के शिवतीर्थ बंगले पर पहुंचे तो राज भी हाल ही में अपनी मां के साथ मातोश्री बंगले पर पहुंचे थे.
