दिल्ली : टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने का मजाक उड़ाया था. इस मामले को लेकर अब बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हिंदू आस्था को दो गाली ताकि मिले ताली. यही इंडिया अलायंस की प्रणाली है. जिस तरह से टीएमसी सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ का मजाक बनाया है क्योंकि वो उज्जैन महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे. हिंदू आस्था के प्रति इतनी घृणा है कि सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि सीएम आवास के नीचे जाकर शिवलिंग खोजो. इससे पहले हमने देखा कि प्राण प्रतिष्ठा को नाच गाना कहा गया. राम मंदिर का विरोध किया गया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया गया. अब साल का अंत होते हुए टीएमसी नेता ने जिस तरह महाकाल की पूजा का मजाक उड़ाया है, ये सभी शिवभक्तों, हिंदुओं और पूरे भारतवर्ष का अपमान है.