भंडारा: स्थानीय मैया सहेली ग्रुप की ओर से संचालित रामजी की नन्ही सेना ने भक्तिमय मनमोहक शोभायात्रा संताजी वार्ड स्टील रेजिडेंसी से जलाराम मंदिर तक निकाली. 5 वर्ष से 13 वर्ष के बच्चे श्वेत परिधान, माधे पर तिलक, सिर पर लाल पगड़ी, हाथों में धर्म ध्वजा, मुख में श्री राम नाम और नारों के साथ अलौकिक सीताराम की झांकी के साथ निकाली गई. राम भजन, श्री राम स्तुति, हनुमान चालीसा की प्रस्तुति की गई. सक्षम की बांसुरी राम के हारमोनियम की जुगलबंदी ने सभी का मन मोह लिया. राम-सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमानजी के रूप में तैयार बच्चे बहुत प्यारे लग रहे थे. शवंत और प्रसादी का वितरण किया गया. सुषमा मूंदडा, ज्योति झंवर, उर्मिला सारडा, गीता सारडा, विजया कावरा, भगवती जाजू, मंगला हेडा, शोभा मंत्री, रेणु कटकवार, रेखा गुप्ता, शैलजा शर्मा, दिशा अग्रवाल, नीकिता, सिमरन बुधवानी, भारती रूपारेल तथा अन्य समस्त सखियों और बच्चों के पालकों का सहयोग प्राप्त हुआ. सिंधी समाज की ओर से झंडे वितरित किए गए, अनूठी शोभायात्रा की सर्वत्र सराहना की जा रही है.