दुर्गापुर : 12 दिसंबर को चंद्रपुर क्षेत्र में कोल इंडिया स्थापना के 50 वे वर्षगांठ के अवसर पर दुर्गापुर ऑडिटोरियम में जिला सामान्य रुग्नालय तथा वैद्यकिय महाविद्यालय चंद्रपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 41 अधिकारी, कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों ने रक्तदान किया. संबंधित रक्तदाताओं को फल तथा जूस का वितरण किया गया, साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र सहित सन्मान चिन्ह प्रदान किया गया. वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे जरूरतमंद लोगों को जीवनदान प्रदान किया जा सके. रक्तदान शिविर का आयोजन हर्षद दातार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक चंद्रपुर क्षेत्र के मार्गदर्शन में किया गया. उद्घाटन उल्हास बोधे, उप महाप्रबंधक (खनन), विभाग प्रमुख, अन्य अधिकारी गण, क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य तथा श्रम संगठनों के पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष रूप से प्रशांत कोपुला तथा इनके संपूर्ण टीम का प्रबंधन की और से आभार व्यक्त किया गया.