औरेया: अभी मेरठ कांड ठंडा नहीं पड़ा है कि उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और 2 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को भी गिरफ्तार किया गया है. पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी बबलू उर्फ मनोज ने मिलकर पति दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा. इसके बाद, रामजी नागर ने दिलीप को धोखे से बुलाकर बाइक में बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी. इसके बाद, वह दिलीप को मरा हुआ समझकर फरार हो गया.