इंफाल: मणिपुर में अलग-अलग अभियानों के दौरान 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि प्रतिबंधित पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी 1 ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके) के 3 सदस्यों को बिष्णुपुर जिले के कुम्बी तेराखोंग से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए उग्रवादियों की पहचान ओइनम अबुंग मैतेई, युमलेम्बम रोमेश सिंह और आरके नेवी मैतेई के रूप में हुई. उनके पास से बरामद की गई सामग्री में .303 एलएमजी, दो. 303 एलएमजी मैगजीन और गोला-बारूद शामिल हैं.