मुंबई : पुलिस पर हमले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिन लोगों ने नागपुर में पुलिस पर हमला करने के अलावा महिला पुलिस के साथ बदसलूकी की वारदात को अंजाम दिया है, उसे कब्र से भी खोज कर निकाला जाएगा. यह आक्रामक बयान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा में दिया. उन्होंने कहा कि नागपुर हिंसा मामले में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा. विधानसभा में गुरुवार को वर्ष 2025-26 के बजट में गृह विभाग की अनुदान मांगों को मंजूरी दी गई. इससे पहले हुई चर्चा का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने नागपुर दंगों पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी. सीएम के मुताबिक नागपुर पुलिस कमिश्नर ने इस पर कोई
अलग राय व्यक्त नहीं की है.. सीएम ने कहा कि नागपुर एक शांतिपूर्ण शहर है. 1992 के बाद से नागपुर में कभी कोई दंगा नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है.
हमलावरों को कब्र से भी खोज निकालेगी पुलिस !

Leave a Comment
Leave a Comment