कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जब उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उन्हें पकड़ने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया।
बड़ी तस्करी का हिस्सा या अकेली शामिल?
पुलिस और DRI यह जांच कर रहे हैं कि क्या अभिनेत्री अकेले इस सोने की तस्करी में लिप्त थीं, या फिर दुबई और भारत के बीच संचालित किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थीं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, अभिनेत्री रान्या राव के पास से कुल 17.29 करोड़ रुपये का सामान बरामद हुआ, जिसमें से 14.2 किलोग्राम सोने की कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, 4.73 करोड़ रुपये के अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं।
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई
डीआरआई अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर 33 वर्षीय भारतीय महिला यात्री को तीन मार्च को दुबई से अमीरात की उड़ान से बेंगलुरु पहुंचने पर रोका। इसके बाद, अधिकारियों ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित अभिनेत्री के आवासीय परिसर की तलाशी भी ली। इस तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
यह बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हाल के दिनों में हुई सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि अभिनेत्री इस तस्करी में कितनी गहराई से शामिल थीं और उनके संपर्क किन लोगों से थे। मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण पुलिस और डीआरआई लगातार जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।