मनीला : फिलीपींस की वायु सेना (पीएएफ) का एक लड़ाकू विमान अपने टारगेट पर । पहुंचने से 1 मिनट पहले ही लापता हो गया. इससे । वायुसेना में हड़कंप मच गया. लापता हुए विमान की । सेना तलाश कर रही है. वायुसेना ने कहा कि एफए-50 लड़ाकू विमान सामरिक रात्रि अभियान के | दौरान मंगलवार आधी रात के तुरंत बाद लापता हो गया. विमान की खोज की जा रही है. दूसरे विमान ने मध्य फिलीपींस में सेबू प्रांत के मैक्टन लौटने तक लापता जेट के साथ बार-बार संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया. लड़ाकू विमान के अचानक लापता होने से पीएएफ में हलचल मच गई है.