राहुल ने पोस्ट के जरिए नेताओं में भरा जोश
दिल्ली: शशि थरूर के हालिया विवादित बयानों ने कांग्रेस में हलचल मचा दी थी. कांग्रेसियों को तो ये लगने लगा था कि शशि थरूर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. लेकिन अब राहुल गांधी ने एक पोस्टर कर इन तमाम बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में केरल कांग्रेस की एकता पर जोर दिया है. राहुल गांधी ने केरल के नेताओं के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वे “एकजुट” हैं और “एक ही लक्ष्य” की ओर बढ़ रहे हैं. दरअसल, थरूर के केरल में स्टार्ट-अप की तारीफ करने पर विवाद खड़ा हो गया था. थरूर ने सफाई दी थी कि उनका इरादा सीपीएम सरकार की तारीफ करना नहीं था, लेकिन सीपीएम ने इसे कांग्रेस के प्रचार के खिलाफ बताया था.