राजौरी : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ. सेना का वाहन इस इलाके से गुजर रहा था कि इसी दौरान घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने वाहन पर हमला बोला दिया. जंगल से ही आतंकियों ने गाड़ी को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की. जवाब में सेना के जवानों ने भी एक्शन लिया. पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. यह हमला बुधवार को दोपहर 1 बजे के करीब पानी टंकी के पास गांव फहल में हुआ. आतंकियों ने वाहन पर 4 से 5 राउंड की फायरिंग की. वे एलओसी के नजदीक जंगल में छिपे हुए थे. खबर लिखे जाने तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं थी.