पुणे : महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे के भीड़ भरे इलाके में स्थित स्वारगेट बस डिपो में खड़ी एसटी की एक शिवशाही बस में 26 वर्षीय एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना से सनसनी फैल गई. अपने गृहनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही महिला के साथ सुबह करीब 5:30 बजे यह हैवानियत की गई.वारदात के बाद राज्य में विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में आरोपी को दबोचा जाए. उधर, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बस स्टैंड पर तोड़-फोड़ की. आरोपी की पहचान दत्तात्रय गाडे के रूप में हुई है. उसके खिलाफ पहले से ही चोरी और चेन स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं. देर रात तक आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी.
‘शिवशाही’ बस में रेप

Leave a Comment
Leave a Comment