पुणे : चॉकलेट शेक का ऑर्डर कर घर पर मंगाए गए शेक में चूहा मिलने की घटना सामने आई है. इस मामले में विमानतल पुलिस ने चॉकलेट शेक देने वाले कैफे मालिक पर केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय युवक ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता की महिला मित्र ने 14 फरवरी को विश्रांतवाडी भाग के एक कैफे से युवती ने ऑनलाइन चॉकलेट शेक का ऑर्डर दिया था. चॉकलेट शेक लेकर रात में एक कामगार युवती के घर आया. युवती ने चॉकलेट शेक लिया. उसने चॉकलेट शेक पीने से पहले ग्लास को देखा. तभी उसे शेक में मत अवस्था में चहा नजर आया.