अहमदाबाद : गुजरात में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. 68 नगर पालिकाओं में से 60 पर भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया, जबकि कांग्रेस केवल 1 नगरपालिका जीतने में सफल रही. वहीं आम आदमी पार्टी को निराशा हाथ लगी है. समाजवादी पार्टी ने 2 नगर पालिकाओं पर कब्जा किया, जबकि 3 नगर पालिकाओं में टाई की स्थिति बनी रही. एक नगर पालिका में निर्दलीय ने जीत हासिल की है तो 1 नगर पालिका में किसी भी पक्ष को बहुमत नहीं मिल पाया. पिछली बार इन्हीं 68 में से 51 नगरपालिका में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस बार जीत की यह संख्या 51 से 60 पर जा पहुंची है. जूनागढ़ में बीजेपी की तीसरी बार बहुमत : भाजपा ने जूनागढ़ नगर निगम में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए 60 में से 48 सीटें अपने नाम कीं.