चांदी भी 98,000 के पार
मुंबई: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तूफानी तेजी के चलते भारतीय बाजारों में भी सोना नित नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. गुरुवार को जहां सोने की कीमत जीएसटी के साथ 910 रुपये उछलकर 88,000 रुपये के पार हो गयी, वहीं चांदी में भी 1360 रुपये का उछाल आया और जीएसटी के साथ दाम 98,000 रुपये के पार हो गए. जवेरी बाजार में बिना जीएसटी 24 कैरेट सोना 910 रुपये बढ़कर 85,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 84,840 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोना 88,320 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. चांदी की कीमत बिना जीएसटी बढ़कर 95,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. जीएसटी के साथ चांदी 98,415 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. उधर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा भाव 16 डॉलर उछाल के साथ 2945 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. चांदी वायदा भी 30 सेंट बढकर 32.70 डॉलर प्रति औंस हो गयी.