मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने विमान यात्रा का अपना एक डरावना अनुभव शेयर करते हुए कहा है कि एक बार उनकी फ्लाइट में 45 मिनट तक टर्बुलेंस हुआ था. उस वक्त सभी पैसेंजर्स बहुत घबरा गए थे. सलमान खान ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि वह आईफा अवॉर्ड समारोह से लौट रहे थे, जब यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि हम आईफा श्रीलंका से वापस आ रहे थे. उस वक्त सभी हंस रहे थे, तभी अचानक फ्लाइट में झटके लगने लगे पहले तो यह नॉर्मल लगा, लेकिन फिर तेज आवाज होने लगी और पूरी फ्लाइट में खामोशी छा गई. सोहेल और मैं एक ही फ्लाइट में थे और जब मैंने उसे देखा तो वह सो रहा था. यह झटके 45 मिनट तक चलते रहे. मैंने एयर होस्टेस को देखा तो वह प्रार्थना कर रही थी. तब मुझे लगा अरे बाप रे. ये क्या हो रहा है? पायलट भी टेंशन में दिख रहे थे, जबकि वे आमतौर पर बहुत शांत रहते हैं