पुणे : महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत के 32 वर्षीय बेटे ऋषिराज सावंत के पुणे एयरपोर्ट से लापता होने की खबर सामने आने के बाद सोमवार को हड़कंप मच गया. इसके बाद पुणे के सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में ऋषिराज के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई. खबरों के मुताबिक शाम करीब 5 बजे तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत स्विफ्ट कार से एयरपोर्ट पहुंचे और तभी जानकारी मिली कि ऋषिराज लापता हो गए हैं. इस बीच सावंत सीधे पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हालांकि, दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि ऋषिराज सावंत पुलिस की मदद से रात करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षित पुणे एयरपोर्ट पर लौट आए. पुलिस ने इस मामले में बताया कि ऋषिराज सावंत और उसके दो दोस्तों को बैंकॉक की फ्लाइट से वापस पुणे लाया गया है.