दिल्ली : छत्रपति शिवाजी महाराज के ऐतिहासिक किलों की विरासत को आगामी पीढ़ी के समक्ष पर्यटन के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने केंद्र सरकार से स्वदेश दर्शन योजना के तहत ‘छत्रपति शिवाजी महाराज टूरिज्म सर्किट’ के निर्माण की मांग की है. महाराष्ट्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद शिंदे ने सोमवार को लोकसभा में किलों से जुड़े मुद्दे को उठाया. उनकी इस संकल्पना पर केंद्र सरकार विचार करेगी, ऐसा आश्वासन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया. लोकसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान सांसद श्रीकांत ने महाराष्ट्र के पर्यटन से संबंधित सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत महाराष्ट्र में कोस्टल सर्किट और स्पिरिचुअल सर्किट के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सहायता दी है.